न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व कर्मचारी का विदाई कार्यक्रम संपन्न

छिन्दवाड़ा | न्यायिक कर्मचारी संघ और न्यायिक कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित द्वारा गत दिवस जिला न्यायालय परिसर में शासकीय सेवा से अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण करने से सेवानिवृत्ति पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.एस.भदौरिया और एक कर्मचारी श्री तेजलाल हिराउ को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में सभी न्यायाधीशगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार गोयल ने बताया कि इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भदौरिया को पुष्प गुच्छ व शॉल, श्रीफल भेंट कर विदाई दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री भदौरिया द्वारा सभी को आर्शीवचन प्रदान किये गये तथा न्यायाधीशगण एवं कर्मचारीगण ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। समिति अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव व श्री जयेश भारद्वाज ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रजनी बैस ने किया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया, कर्मचारीगण सर्वश्री संतोष देवधरे, प्रणय मिश्रा व नीलेश परते सहित अन्य सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे।