33,000 रूपये की अवैध मदिरा जप्‍त, आरोपी जेल भेजा गया

गुना | कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री बी. सी. चौहान के नेतृत्व में खजूरी कलां में छापामार कार्रवाई करते हुए गोविन्‍द शिवहरे की दुकान से 02 पेटी (100 पाव) देशी मसाला मदिरा एवं 04 पेटी (200 पाव) देशी प्‍लेन मदिरा कुल 6 पेटी में कुल 54 बल्‍क लीटर शराब बरामद कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवचेना में लिया गया। जप्‍तशुदा मदिरा की अनुमानित कीमत करीब 33,000 रूपये है। उक्‍त कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एस. मीणा, आबकारी बल श्री प्रेमनारायण नामदेव मुख्‍य आरक्षक, श्री राजेंद्र कुमार पाण्‍डे, श्री अरूण कुमार शर्मा, श्री गोविंद मीना, श्रीमति टीना वर्मा, श्रीमति भावना दुबे सहित आबकारी आरक्षक शामिल रहे।