जन शिक्षण संस्थान रतलाम के सहयोग से प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

रतलाम । जन शिक्षण संस्थान रतलाम के सहयोग से बरमुंडा मोहल्ला में लायनेस क्लब रतलाम द्वारा महिला स्वालम्बन के अंतर्गत पारम्परिक हाथ की कढाई ढाई माह के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जिसमे प्रशिक्षण की सामग्री प्रदान की गई तथा मास्क ,सेनेटाइजर, साबुन , कोरोना बचाव पेम्पलेट का वितरण भी किया गया द्यइस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायनेस सीमा भारद्वाज, लायनेस कल्पना पुरोहित निदेशक जन शिक्षण संस्थान, लायनेस कांता छगानी, लायनेस आरती त्रिवेदी, अनुदेशिका आशा लश्करी एवं 20 महिला प्रशिक्षार्थी उपस्थित थी।