रतलाम । मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संङ जिला शाखा रतलाम द्वारा श्री चन्द्रशेखर लश्करी के अजाक्स संगठन के अध्यक्ष पद पर मनोनित होने तथा योग संचालक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री मिश्रीलाल सोलंकी को सम्मानित किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. पी. ननावरे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. निर्मल जैन, विशेष अतिथि श्री चन्द्रशेखर लश्करी एवं डॉ. योगेश निखरा आर.एम.ओ. थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्रसिंह चौहान (संघ संरक्षक) ने की। विशेष आमंत्रित अतिथि के संघ पूर्व जिला अध्यक्ष श्री एम.एल. वितारी एवं श्री महिपालसिंह राठौर थे।
सर्व प्रथम अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री अनिल राठौर, अजय सोलंकी, रवि गुर्जर, जय परमार, फैय्याज कान, नर्सेस युनियन की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाटिल, रानी नेल्सन, हंसा मालवीय, उर्मिला मसीह आदि ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री सुशील शुक्ला ने दिया।
अतिथियों द्वारा श्री चन्द्रशेखर लश्करी के अजाक्स संगठन के अध्यक्ष श्री एस.एस.भिडे के जिला सचिव मनोनित होने पर वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल सोलंकी जी योग संचालक का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कर्मचारियों एवं नागरिकों के हित में सदैव कार्य करने हेतु आग्रह किया ।
कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थित रही, उनमें प्रमुख श्री भुरसिंह डामोर, कमलेश यादव, निलेश प्रजापति, कांता राठौर, संजीव राव, अजय शर्मा, सौरभ देवड़ा, आनंदीलाल जैन, संदीप तलोदिया, ईश्वर सांकला, चैनसिंह रघुवंशी आदि प्रमुख थे । कार्यक्रम का संचालन श्री दुष्यनंत पुरोहित ने किया ।