श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट त्रिवेणी अन्नक्षैत्र में स्व. भँवरदेवी मौर्य की स्मृति में निराश्रित भोजन का आयोजन हुआ

रतलाम । 67 वें महारूद्र यज्ञ के अवसर पर त्रिवेणी के पावन तट पर श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट अन्नक्षैत्र में शनिवार को सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य ने अपनी धर्मपत्नि स्व. भँवरदेवी मौर्य की स्मृति में बड़ी संख्या में उपस्थित जरूरतमंदो को भोजन कराया। इसके पहले उन्होने परमपूज्य ब्रह्मलीन संत श्री रामचन्द्रजी डोंगरे महाराज एवं जलाधारी का पूजन, महाआरती कर भोग लगाया और भोजन वितरण कार्य का शुभारंभ किया। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने श्री मौर्य का पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर, पं. रामचन्द्र शर्मा (चौबिसा), नवनीत सोनी, विष्णु दलाल, अशोक राठी, सतीश भारतीय, जयकुमार टेकचंदानी, हरीश सुरोलिया, मनोज शर्मा, कैलाश भईड़ा, चेतन शर्मा, राजा राठौड़, सूरजमल टांक आदि मौजुद थे।