रतलाम। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रस्तुत होने वाले शहर विकास के रोडमेप पर शहर विधायक चेतन्य काश्यप से चर्चा की गई।
निगम अधिकारीयों ने अपने प्रेजेंटेशन की तैयारी दिखाई। विधायक श्री काश्यप ने विकास के कई बिन्दुओ पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निगम के प्रेजेंटेशन को बाद में कलेक्टर एवं प्रशासक गोपालचंद्र डाड के साथ देखकर अंतिम रूप दिया जाएगा।
विधायक श्री काश्यप ने निगम अधिकारीयों से शहर विकास के विभिन्न आयामो पर चर्चा करते हुए रोजगार मूलक कार्यो को बढ़ावा देने विशेषकर स्ट्रीट वेंडरों के बैठने के स्थान, झुग्गी मुक्त रतलाम के तहत प्रधानमंत्री आवास, पार्किंग स्थल, सड़क निर्माण, अवैध कालोनियों, स्वच्छ रतलाम और यातायात सुधार सहित अन्य कई विषयो पर सुझाव दिए। इस दौरान एसडीएम अभिषेक गेहलोत, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया,सहायक आयुक्त विकास सोलंकी, सिटी इंजीनियर एस सी व्यास , जीके जायसवाल, सहायक यंत्री एसपी आचार्य, श्याम सोनी, कपिल मारोठिया, मनीष तिवारी एवं विकास मरकाम आदि मौजूद थे।