आंचलिक पत्रकार संघ का कार्ड वितरण समारोह

जावरा (अनमोल सुराणा) ।आंचलिक पत्रकार संघ जावरा इकाई का कार्ड वितरण समारोह प्रदेश अध्यक्ष  रमेश टांक  के मुख्य आतिथ्य में एवं  अभय सुराणा वरिष्ठ पत्रकार , संजय चौधरी संभागीय सदस्यता प्रभारी ,संतोष धभाई जिला अध्यक्ष , रमेश सोनी जिला महामंत्री के विशेष आतिथ्य में  12 जनवरी 2021 मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे होटल सेलिब्रेशन पर आयोजित किया जा रहा है उक्त जानकारी  मोइन खान एवं  राजकुमार हरण ने देते हुए बताया कि आंचलिक पत्रकार संघ पत्रकारों के हितों के लिए लड़ने वाला विश्वसनीय सगठन हे। पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में इसके सदस्य हैं आंचलिक पत्रकार संघ मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहा है ।