शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मैं गतिविधियां बढ़ाएं

रतलाम । महामारी के इस दौर में जहां समूचा देश शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार हेतु चिंतित एवं अपेक्षाओं से भरा हुआ है ऐसी विकट परिस्थिति में सरकार के साथ-साथ हमें कदम से कदम मिलाकर चलना होगा विशेषकर सामाजिक संस्थाओं को और लायंस क्लब के सदस्य तो इसमें विशेष रूप से अपना योगदान और अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग प्रदान करें । उक्त विचार लायंस क्लब रतलाम क्लासिक एवं लायंस क्लब रतलाम गोल्ड द्वारा आयोजित की सदभावना यात्रा में रीजन चेयरपर्सन लाइन जगदीश सोनी, झोन चेयर पर्सन लायन वीणा छाजेड़ ने उपस्थित लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्य गणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
आपने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पीडि़त मानव सेवा की सेवा करना है लेकिन इसके साथ ही देशव्यापी संकट को देखते हुए स्वास्थ्य चिकित्सा एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र जैसे शिक्षा पर्यावरण आदि में भी क्लब गतिविधियां संचालित करना आवश्यक है आपने कहा कि लायंस क्लब का प्रेरणा वाक्य है सेवा के लिए सदैव तत्पर इस पर प्रत्येक लायन सदस्य को अमल करना चाहिए । आरंभ मेंं सभा आरंभ करने की घोषणा लायंस क्लब रतलाम गोल्ड के अध्यक्ष कल्पना राजपुरोहित ने की तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं ध्वज वंदना तथा विश्व शांति के लिए प्रार्थना लायन दिलीप वर्मा ने की।
स्वागत उद्बोधन देते हुए लायंस क्लब रतलाम क्लासिक के अध्यक्ष श्री निमिष व्यास ने कहा कि आगामी दिनों में क्लब द्वारा परिंदा गार्डन घरौंदा का शीघ्र ही लोकार्पण कर पक्षियों के लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे । क्लब सचिव मनीष जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश उपाध्याय, सरोज ओझा ने वर्ष भर की गतिविधियां प्रस्तुत की।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट जीएमटी प्रमुख लायन सुलोचना जी शर्मा, लायन रवि बोथर,ा लायन संदीप निगम, झॉन चेयर पर्सन टू लायन गोपाल जोशी, पूर्व जॉन चेयर पर्सन लायन दिनेश शर्मा, महेश व्यास, चेतन पडिय़ार, सुरेश कटारिया कमलेश पालीवाल, शरद चतुर्वेदी प्रदीप लोढ़ा, पीके पुरोहित, रतन व्यास अनिल पुरोहित, राजेश डोरिया, श्रीमती अल्पना वोहरा, स्नेहा सचदेव, श्रीमती सीमा भारद्वाज. संध्या उपाध्याय, आरती त्रिवेदी, भावना पुरोहित आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लाइन बीके जोशी व लाइन संतोष जोशी ने किया आभार आरती त्रिवेदी ने व्यक्त किया।
दोनों क्लबों द्वारा इस अवसर पर सेवा गतिविधियों के अंतर्गत अतिथियों से कंबल तथा अन्य जीवन उपयोगी सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की गई तथा विभिन्न गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने वाले लायन साथियों का सम्मान किया गया ।