नीमच |म.प्र.उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी परिपत्र क्रमांक- ए-3120 दिनांक 11 दिसम्बर 2020 के अनुसार नियमित रूप से 9 जनवरी 2021 तक भौतिक, वर्चुअल रूप से प्रकरणों की सुनवाई हेतु आदेशित किया गया था, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त अवधि में 15 जनवरी 2021 तक के लिए वृद्धि कर दी गई है।
जिला स्थापना नीमच द्वारा पूर्व में जारी परिपत्र क्रं 81 दिनांक 12 दिसम्बर 2020 व संशोधित विविध आदेश क्रमांक 82 दिनांक 12 दिसम्बर 2020 की प्रभावशीलता को निरंतर रखते हुए जिला स्थापना नीमच के समस्त न्यायालयो के लिए सीमित काममाज की अवधि 15 जनवरी 2021 तक के लिए वृद्धि की गई है, और इस दौरान प्रत्येक न्यायालय नियमिति रूप से 10 प्रकरणों( उल्लेखित प्रकृति) की सुनवाई भौतिक, वर्चुअल रूप से जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए करेगें। प्रत्येक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी अपने न्यायालयों में नियमित रूप से प्रकरणों की भौतिक, वर्चुअल सुनवाई हेतु प्रकरण स्वविवेक से नियत करेगें ओर उसकी सूचना पूर्वानुसार अधिवक्तागण व पक्षकारगण को व्हाटसअप, नोटिस बोर्ड के माध्यम से देगें एवं पीठासीन अधिकारी माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी उक्त परिपत्र में उल्लेखित प्रकृति के प्रकरणों की नियमित भौतिक, वर्चुअल सुनवाई हेतु दिए गए प्रत्येक एवं सभी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करेगें।