रतलाम । श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निशुल्क ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराने का संकल्प को पुरा करते हुए एक नई ऑक्सीजन मशीन खरीदी गई। जिसका लोकापर्ण यज्ञाचार्य पं. दुर्गाशंकर औझा के सानिध्य में मुख्य अतिथि ऐरोकेम इंड्रिस्टिज के संचालक राजेश मोहन भाई पटेल ने पुजा-अर्चना कर किया। अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर में किसी मरीज को डॉक्टर ऑक्सीजन चढ़ाने का लिखे और वह मरीज अपने घर पर ऑक्सीजन मशीन लगवाने का खर्चा नही उठा सकता है तो ऐसे मरीज को चिकित्सा सहायता देने के लिए यह ऑक्सीजन मशीन आवश्यक मरीज को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर समाजसेवी अनिल कुमार झालानी, सनातन धर्मसभा अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, नवनीत सोनी, विष्णु दलाल, अशोक लाठी, सतीश भारतीय, हरीश सुरोलिया, मनोज शर्मा, गोपाल जवेरी, महेश बाहेती, चेतन शर्मा, राजा राठौड़, सूरजमल टांक आदि मौजुद थे।