बड़वानी | उद्यानिकी विभाग के माध्यम से 50 कृषको को राज्य के अंदर तीन दिवसीय एवं 11 कृषको राज्य के बाहर पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु भेजा गया है। कृषको के इस दल को मंगलवार को हरि झण्डी दिखाकर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी एवं केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्री बलवंतसिंह पटेल, सांसद लोकसभा श्री गजेन्द्रसिंह पटेल के प्रतिनिधि श्रीराम यादव के द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर उप संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह ने बताया कि राज्य के अंदर भ्रमण हेतु गये 50 किसान तीन दिन रतलाम, मंदसौर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर स्ट्राबेरी, पिंक ताईवान अमरूद, अंगूर, औषधीय पौधों की नर्सरी, फूलों की खेती, इसबगोल की खेती करने के तरीके देखेंगे एवं कृषको से चर्चाकर जानकारी प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार राज्य के बाहर भ्रमण हेतु गये 11 किसान 5 दिन जलगांव, पंचगनी, सांगली, राहूरी के स्थलों का भ्रमण कर टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, जैन स्प्रिंकलर सिस्टम, टमाटर आधारित प्रसंस्करण इकाई, नेट हाउस, पॉली हाउस तथा अंगूर व अनार की खेती का अवलोकन कर उसकी बारीकियों से अवगत होंगे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने कृषको से आव्हान किया कि भ्रमण के दौरान वे अपने मनों में उठने वाले विचार एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी अवश्य करवाये। जिससे उन्हें उन्नत खेती को अपनाने में सहुलियत रहे। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री भागीरथ कुशवाह, भगवतीप्रसाद शिन्दे, जितेन्द्र निकुम, जगदीश धनगर, जगदीश मुकाती, ओम यादव, किसान मोर्चे के पदाधिकारी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।