रतलाम । मकर सक्रांति के उत्सव पर सिखवाल ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में मानव सेवा समिति ब्लड बैंक एवं सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सौजन्य से द्वितीय वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
सिखवाल ब्राह्मण समाज रक्तदान समिति के संयोजक चंद्रप्रकाश व्यास एवं पृथ्वीराज व्यास ने बताया मकर सक्रांति के उपलक्ष में सिखवाल ब्राह्मण समाज रतलाम का विशाल रक्तदान शिविर सिखवाल समाज देवस्थान न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय श्री अशोक पंड्या एवं वरिष्ठ न्यासी श्री महेश व्यास सुखवाल समाज समिति के संरक्षक श्री नेहरु लाल व्यास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें 187 यूनिट यूनिट रक्तदान हुआ। जिसमें 140 पुरुषों ने एवं 47 यूनिट मातृशक्ति महिलाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर श्री शांतिलाल व्यास,धीरज व्यास, नारायण पंड्या, लखन पंड्या, जितेंद्र तिवारी, गोवर्धन व्यास, मुरली व्यास, राधेश्याम व्यास, चंद्र प्रकाश पुरोहित, गोविंद काकानी, मोहन मुरली वाले, संजय पंड्या, सत्यनारायण उपाध्याय, गौरव त्रिपाठी, दिनेश जोशी, पुष्कर व्यास, शिव व्यास, देवी लाल व्यास, निरंजन पुरोहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।यह रक्तदान शिविर सखवाल नगर स्थित सिद्धेश्वर वाटिका में संपन्न हुआ। चंद्रप्रकाश व्यास एवं धीरज व्यास ने मानव सेवा समिति और शासकीय ब्लड बैंक के सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ का आभार व्यक्त किया ।