आमजन तक योजनाओं का लाभ उठाने सेतु का काम करें पैरालीगल वालंटियर – डीजे – श्री राजेश गुप्ता

बड़वानी | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त पैरा लीगल वालंटियर समाज में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। तथा कोविड-19 कोरोना वायरस की आपदा के दौरान भी न्याय दूत के रूप में अपनी उपस्थिति समाज में दर्ज कराई है।
उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सालसा के निर्देशन में नवनियुक्त पैरालीगल वालंटियर के एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता ने कही। उन्होंने पैरालीगल वालंटियर को समाज, शासन और प्राधिकरण के बीच सेतु के रूप में कार्य करने का आह्वान किया।
इस दौरान विशेष न्यायाधीश श्री दिनेशचंद्र थपलियाल ने नवनियुक्त पैरालीगल वालंटियर को अपनी बहुउद्देशीय भूमिका की जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्राधिकरण के कार्य दत्तक ग्रहण चेक, अनादर घरेलू हिंसा, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन, मैरिज एक्ट आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुशीला वर्मा, एडीजे श्री आशुतोष अग्रवाल, प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री हेमंत जोशी, एडीजे श्री राकेश कुमार सोनी सहित न्यायाधीश गण एवं प्रशिक्षु पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित थे।