रतलाम । नशामुक्त भारत अभियान की थीम पर आधारित वार्षिक कैलेंडर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री परमेश मईडा को उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री एस.एस. चौहान एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा भेंट किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन पर चर्चा भी की गई। गुरुवार को इस दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, डीडीआरसी के प्रभारी अधिकारी डॉ. आनंद कातरकर भी उपस्थित थे।