रतलाम । श्री सांई योग साधना केन्द्र की महिला योग क्लास का शुभारम्भ मकर संक्राति के पावन अवसर पर योग निर्देशक डॉ. प्रदीप कोठारी ने कि योग को जीवन की शैली बनावें जिससे आपकी योग ुप्रतिरक्षा के साथ-साथ मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर योगधाम डायरेक्टर की इन्दु सिन्हा ने योग संचालिका श्रीमती मधु बैरागी का सुहाग चिन्हों के साथ सम्मान कर उनके द्वारा संचालित योग क्लास शुभारम्भ किए जाने वाला योग साधिकाओं का शुभारम्भ किए जाने के पर्व पर हल्दी कुमकुम एवं सेनीटाईजर भेंट किया । साथ ही ”बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ, परी तुम इतना न उड़ो की परिवार व माता-पिता शर्मिन्दा होÓÓ की रचना पाठ किया।
श्री सांई योग केन्द्र के योग संचालक प्रकाश चौपड़ा एवं पतंजली महिला समिति की प्रभारी प्रथमा कौशिक ने भी सम्बोधित किया । प्रारम्भ में अतिथियों को स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पूजा बैरागी, धनवंतरी, सुनिता, अंजली चौरसिया, अनिता शर्मा, आशा अरोड़ा, निशा, अरोड़ा, शालिनी गुप्ता, प्रवीणा एरन, मंगला अग्रवाल, सुनीता नागदे, रंजीता कोठारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संध्या उपाध्याय ने किया तथा आभार योगधाम के मिश्रीलाल सोलंकी ने किया ।