रतलाम। इस वर्ष रबी सम में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से आरंभ होगा तथा 24 फरवरी तक चलेगा। जिले में किसान पंजीयन के लिए 65 केंद्र स्थापित किए गए हैं। पंजीयन केंद्र पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक पंजीयन किया जाएगा। रविवार एवं शासकीय अवकाश में पंजीयन नहीं होगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने किसान पंजीयन केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए हैं जो पंजीयन सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही आने वाली कठिनाइयों और शंकाओं का समाधान करेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विवेक सक्सेना ने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन जिले में स्थापित पंजीयन केंद्रों के अलावा गिरदावरी, किसान एप, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र पर भी किया जा सकेगा। प्रत्येक पंजीयन केंद्र पर गेहूं पंजीयन के लिए पर्याप्त संख्या में पंजीयन फार्म रखे जाएंगे। बैनर तथा फ्लेक्स पर जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
रतलाम जिले में जो पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं उनमें सहकारी संस्था सरवन, शिवगढ़, सैलाना, हरथल, रावटी, बाजना, शिवपुर क्रमांक 1, शिवपुर क्रमांक 2, लुनेरा, बिरमावल, बिलपांक क्रमांक 1, प्रीतम नगर, धराड़ क्रमांक 1 तथा 2, धामनोद क्रमांक 1 तथा 2, बांगरोद क्रमांक 1 तथा 2, नामली क्रमांक 1, सेमलिया, ताल क्रमांक 1, माधवपुर, आक्याकला, कछालिया, मकनपुरा, खारवाकला, पंथपिपलोदा, निपानियालीला, लसूडिया, सूरजमल, मंडावल, आलोट क्रमांक 1 क्रमांक 2, बरडिया राठौर, धरोल क्रमांक 1, क्रमांक 2, पिपलिया सिसोदिया क्रमांक 1, क्रमांक 2, पाटन क्रमांक 1, तालोद, शेरपुरखुर्द क्रमांक 1, क्रमांक 2, भीम बरखेड़ाकला क्रमांक 1 क्रमांक 2, भोजाखेड़ी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2 शामिल है।
इसके अलावा जावरा क्रमांक 1, क्रमांक 2, उपलई, रिंगनोद, मांडवी, असावती, ढोढर क्रमांक 1, क्रमांक 2, खजुरिया, बड़ौदा क्रमांक 1, क्रमांक 2, बरडिया गोयल क्रमांक 1, क्रमांक 2, पिपलोदा क्रमांक 1, आंबा, बड़ायला माताजी क्रमांक 1, क्रमांक 2, कालूखेड़ा क्रमांक 1, क्रमांक 2, मऊखेड़ी क्रमांक 1 तथा सहकारी संस्था माऊखेड़ी क्रमांक 2 में भी पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं।