रतलाम । जिला खाद्य विभाग के अमले द्वारा कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। जिले के धराड़ तथा शिवगढ़ में घरेलू गैस के दुरुपयोग पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री रामनरेश दिवाकर ने बताया कि शिवगढ़ में 5 विभिन्न होटल, चाय की दुकानों पर घरेलू गैस का दुरुपयोग पाए जाने के कारण 12 सिलेंडर जब्त किए गए हैं तथा धराड़ में तीन होटल्स से 7 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। उक्त मामलों में प्रकरण दर्ज करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई करने वाले दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सैयद अंसार अली नकवी, सुश्री कादंबिनी धकाते तथा श्री रामनरेश दिवाकर शामिल थे।