रतलाम । जीवन में कभी अपने आपको अकेला नहीं समझे परमात्मा को अपना साथी बना लो तो सर्व समस्याओं का हल हो जाएगा उक्त विचार जिला पंचायत रतलाम की अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निशी बाला सिंह ने 18 जनवरी को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय के संस्थापक पिता श्री ब्रह्मा बाबा (दादा लेखराज) के 52 वे पावन पुण्य स्मृति दिवस पर संस्था के राजीव गांधी सेंटर लोकेंद्र टॉकीज चौराहा स्थित सेवा केंद्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किए।
आपने कहा कि वह सभी भाग्यशाली है जिन्होंने परमात्मा को पहचान कर उनकी श्रीमत पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया है। हमें प्रतिदिन परमात्मा की वाणी का स्मरण करना चाहिए इससे ही हमें ऊर्जा (शक्ति) प्राप्त होती है।
प्रमुख अधिवक्ता श्री सुखलाल ग्वालियर जी ने कहा कि हम पिता श्री ब्रह्मा बाबा के आदर्शों को जीवन में उतारे तो परिवार, समाज और हमारे जीवन में खुशहाली होगी।
सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी मनोरमा दीदी ने ब्रह्मा बाबा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा दुरांदेशी एवं महादानी थे जिन्होंने अपना तन,मन, धन और सारा जीवन ईश्वरी सेवा में समर्पित कर दिया था उनके दिव्य गुणों को आत्मसात् करें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ब्रह्माकुमार भरत सिंह भाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की ब्रह्मा बाबा के बताए गए मार्ग पर चलकर जीवन को श्रेष्ठ बनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करना है। इस अवसर पर परमपिता परमात्मा को भोग स्वीकार कराया गया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में संस्था की सह-संचालिका ब्रम्हाकुमारी पूजा बहन, आरती बहन, सरोज मोडिया, नीता वर्मा, मानसी केसवानी, साधना चौहान, संगीता परिहार, प्रियांशी राठौड़ , प्रियंका चौहान, पूजा राव, राजेंद्र राव, संजू राव, कमलेश श्रीवास्तव, ललित केसवानी, भूपेंद्र सिंह देवड़ा, राजेंद्र मरम्मट , नेतिक मोड़िया, शैलेश गावंडे, कृष्ण कुमार चौहान, जीवन दास बैरागी आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर सेवा केंद्र के अनेक भाई बहन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे