कलेक्टर ने की जिलाबदर कार्यवाही

बुरहानपुर | बुरहानपुर जिले में समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं शांतिपूर्ण वातावरण, कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिलाबदर के संबंध में कार्यवाही की हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार अनावेदक अपराधिक गतिविधियों, असामाजिक विध्वंसक कृत्यों में संलिप्त रहा अनावेदक विक्रम उर्फ बेकराम पिता केरिया उम्र 48 वर्ष निवासी खारून फाल्या ग्राम नसीराबाद जिला बुरहानपुर को एक वर्ष की कालावधि के लिये म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला बुरहानपुर एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलों खण्डवा, खरगोन, हरदा, बडवानी जिलों की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया हैं।