संभागीय इनडायरेक्ट वॉलीबॉल स्पर्धा में पिपलोदा (रतलाम) विजेता रहा

स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अजय चौहान (पिपलोदा) को सम्मानित किया, कुल 8 टीमों ने भाग लिया

मंदसौर। मंदसौर ( पिपलिया मंडी) मैं आयोजित एक दिवसीय संभागीय इनडायरेक्ट पुरुष/ महिला वालीबॉल स्पर्धा में (पिपलोदा) ने फाइनल मुकाबले में पिपलिया मंडी को पराजित कर 4100/ की नगद राशि एवं विजेता ट्रॉफी कप्तान अमित मोगरा प्रदान की गई! स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ अटेकर ( पिपलोदा) के अजय चौहान को ट्राफी एवं 1001 नगद राशि से सम्मानित किया गया! स्पर्धा में, सरवानिया, बूढ़ा, मंदसौर, पिपलिया मंडी, पिपलोदा, बड़वाह, ने भाग लिया! पिपलोदा के खिलाड़ी कमल जाट, गौतम जैन, रविराजसिंह , कीर्तिराजसिंह राठौड़, विशाल पांचाल, के डिफेंस, लिफ्टिंग , सर्विस, एवं अजय चौहान की घातक अटैकिंग को दर्शकों ने खूब सराहा। टीम के विजय होकर लौटने पर यूनीक अकैडमी पिपलोदा पर जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष मुबारिक आर खान, चेयरमैन भगत सिंह भदोरिया सचिव प्रकाश व्यास, संयोजक बृजपालसिंह, संघ के प्रवक्ता अशोक तिवारी, यूनिक एकेडमी के संचालक पुनीत जैन, जयेंद्रसिंह राठौड़ आदि ने खिलाड़ियों का स्वागत कर सम्मान किया।