जावरा (अभय सुराणा)। गणतंत्र दिवस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी आयोजित की जा रही 40 वी महामालव बास्केटबॉल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह श्री भारत सिंह (पूर्व ग्रह मंत्री) डॉ एच. एस. राठौर (समाज सेवी) श्री प्रकाश मेहरा (वरिष्ठ एडवोकेट पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष) व समाजसेवी राकेश मेहता के आतिथ्य में संपन्न होगा । इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 6 से 18 वर्ष के लगभग 350 बालक एवं बालिकाओं ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । संस्था अध्यक्ष लोकप्रिय विधायक राजेंद्र पांडे सचिव डॉ सुरेश मेहता बास्केटबॉल क्लब के श्री सुशील कोचट्टा अशोक सेठिया माणक चपडोद अरुण संघवी नगरपालिका के प्रशासकीय अधिकारी एसडीएम श्री राहुल घोटे मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती नीता जैन ने अनुरोध किया है कि वह बॉस्केटबॉल स्टेडियम डाक बंगला रोड पर आयोजित कार्यक्रम में आकर खिलाडिय़ों का उत्साहवद्ध्र्रन करें ।