रतलाम । रतलाम जिला बस एसोसिएशन एवं चालक परिचालक संघ द्वारा अध्यक्ष सुबेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में रतलाम जिले में चल रहे अवैध वाहनों जिनमे प्रमुख रूप से तीन पहिया ऑटो ,मैजिक, लोडिंग पिकअप को रुकवाने हेतु आज एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधीश महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला परिवहन अधिकारी महोदय को दिया। ज्ञापन देते समय चालक परिचालक संघ अध्यक्ष गोलू डेनियल, श्री श्यामलाल टांक, अय्यूब मेव,मनीष जैन ,लछ्मण सिंह सिसोदिया ,सुनील टांक, सचिन भाई, विजेंद्र चोरमा,भारत सिंह, जावेद मेव,सद्दाम मेव,नरेंद्र सिंह सोनगरा आदि उपस्थित थे।