रतलाम । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माणकचौक स्थित श्री गोपालजी बड़ा मंदिर का पाटोत्सव (स्थापना) दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया जावेगा ।
न्यास अध्यक्ष मनोहर पोरवाल एवं सचिव महेश व्यास ने बताया कि दिनाकं २८ जनवरी २०२१ गुरूवार पूर्णिमा को प्रात: ७ बजे से भगवान गोपालजी का दुग्धाभिषेक, हवन, श्रृंगार के पश्चात १० बजे भगवान की भव्य आरती एवं प्रसादी वितरण की जावेगी । साथ ही इस तारतम्य में शाम ७ बजे से पं. गोपालजी शर्मा द्वारा खाटू श्याम भजन का आयोजन किया जाएगा । नगर की धर्मप्रेमी जनता से वरिष्ठ न्यासी गोपालमंत्री, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सोनु व्यास, सत्यनारायण पोरवाल, मांगीलाल अग्रवाल आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर धर्म लाभ लेने की अपील की है ।