गणतंत्र दिवस पर प्रशासन इलेवन तथा नगर निगम इलेवन के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित हुआ
रतलाम । गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन पुलिस इलेवन तथा नगर निगम इलेवन के मध्य आयोजित क्रिकेट मैच में प्रशासन इलेवन द्वारा 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की गई, मैच स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। जहाँ कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इन्द्रजीत बाकलवार द्वारा खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।
मैच में प्रशासन इलेवन द्वारा पहले बल्लेबाजी की गई। प्रशासन इलेवन की ओर से सीईओ जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। सीएसपी हेमंत चौहान ने 20, कमलजीतसिंह ने 13, प्रशिक्षु आईपीएस विनोद मीणा ने 11, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने 8, आकाश ने 11, जावरा एसडीएम राहुल धोटे ने 2, तेजवीरसिंह चौधरी ने 4 रन बनाए।
नगर निगम की ओर से निर्मल द्वारा बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा संदीप तथा बलवंत ने दो-दो विकास तथा नवेद द्वारा एक-एक विकेट लिया गया। नगर निगम इलेवन को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य मिला।
जीत के लिए मिले 125 रन का लक्ष्य लेकर बैटिंग के लिए मैदान में उतरी नगर निगम इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उनके शुरुआती पांच विकेट बहुत थोड़े स्कोर पर ही गिर गए थे। इसके पश्चात बलवंत ने अपने साझीदार के साथ निगम टीम को सुदृढ़ स्थिति और ले जाने का प्रयास किया। बलवंत ने अच्छी बैटिंग करते हुए 22 रन बनाए। उनके आउट हो जाने के बाद टीम की स्थिति गड़बड़ा गई परंतु आखिरी विकेट की साझेदारी में संदीप ने अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक स्थिति में ला खड़ा किया। जब नगर निगम इलेवन को जीत के लिए मात्र 6 रन चाहिए थे तभी संदीप के एक करारे शॉट पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा बेहतरीन केच लपक लिया गया। संदीप के आउट होते ही नगर निगम की पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई और प्रशासन इलेवन को 6 रन से रोमांचक जीत हासिल हुई। प्रशासन इलेवन की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बुधन तंवर ने 4 विकेट लिए। तेजवीर तथा आकाश ने 2-2 विकेट लिए। मैच में कमेंटेटर की सफल भूमिका पुलिस विभाग के श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर ने निभाई। अंपायर श्री विकास शर्मा तथा श्री कल्पेश मिश्रा थे। स्कोरर श्री यश बारिया तथा भावेश मालवीय थे। क्रिकेट मैच आयोजन में रक्षित पुलिस निरीक्षक श्री खिलावनसिंह कंवर तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के श्री जितेन्द्र धूलिया, श्री अमित राजपूत, हैण्डबाल नेशनल खिलाडी श्री अभिषेक गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।