गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय पर झंडावंदन किया

जावरा(अभय सुराणा )। ब्लाक कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय घंटाघर चोराहे पर कार्यक्रम मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह जी ने झंडावंदन किया।पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल नाथ जी के संदेश का वाचन जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा ने किया ।इस अवसर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माणक चपड़ोद शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुतुबउददीन सेफ ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी वरिष्ठ कांग्रेस नेता डां हमीर राठौड़, हिम्मत सिंह श्री माल, प्रदीप सोलंकी, सुजानमल कोचट्टा, नितिराज सिंह, हिरालाल मेहता, इब्राहीम मंसुरी, रंजनी अरोड़ा, अभय सुराणा, जावेद पापुलर,सलमा डेविड अमीर खांन, मुबारीक हुसैन गुड्डू, कालुराम हरा, दिनेश सैनी, आसिफ कबाडी , मोबिन मेव, लोकेश विजवा, अंकीत ललवानी,पप्पू चरोडीया, पेपा पहलवान, प्रेमसुख पाटिदार, अली जमाल, वरुण क्षोञिय, हरिनारायण अरोड़ा, उबेद अंसारी, यासमीन खांन, जितेद टुकडीया रमेश झुरीया, रमणीक जैन, अनील धाडीवाल, अन्नपूर्णा पंवार, मेहबूब टेलर ,असलम, कन्हा हाडा, मुकेश हरा, बाले भाई, मोहन यादव, डा सैनी, अजीज उददीन शेख, मनीष बैरागी, नंदकिशोर राठौड़, महेश शर्मा ईमरान मंसुरी आदि सैकडों कांग्रेस जन मोजूद थे इसके प्रश्चात सभी कांग्रेस जन धानमंडी व चोपटी में स्थित महत्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।