मुख्यमंत्री ने दर्शन करने के बाद कहा कि देश एवं प्रदेश में सुख समृद्धि आए और आमजन का कल्याण हो
देवास | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को देवास भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम माताजी की टेकरी पहुंचकर बड़ी माता तुलजा भवानी के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। विधिवत पूजा अर्चना श्री मुकेश पुजारी ने संपन्न करवाई। इस दौरान विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने बड़ी माता के मंदिर में शासकीय देवस्थान प्रबंधन समिति के द्वारा लगभग 100 किलो चांदी का आवरण हाल ही में चढ़ाया जाकर कार्य कराने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़ी माता के सामने के परिसर में टेकरी के विकास के चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़ी माता तुलजा भवानी के दर्शन कर पूजन अर्चन के पश्चात छोटी माता चामुंडा के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। पूजन अर्चन शासकीय पुजारी श्री योगेंद्र ने सम्पन्न कराई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चामुंडा माता के समीप ही भैरव बाबा के दर्शन किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों माताओं के दर्शन का लाभ लेकर कामना की है कि देश एवं प्रदेश में सुख समृद्धि आए और आमजन का कल्याण हो। देवास के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति हो यही दोनों माताओं से कामना की।
इस दौरान सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, बागली विधायक श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र वर्मा, श्री विक्रमसिंह पवार, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री सुभाष शर्मा, श्री रायसिंह सेंधव, श्री नंदकिशोर पाटीदार, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेंद्रसिंह कवचे, नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी आदि उपस्थित थे।