रतलाम । गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा रतलाम जिला बस एसोसिएशन अध्यक्ष सुबेन्द्र गुर्जर को शील्ड और प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। गुर्जर को यह सम्मान कोविड-19 कोरोना महामारी में लॉक डाउन दौरान रतलाम सहित जिले व आसपास जिलों में फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की गई बसों की व्यवस्था के काम में बेहत्तरीन कार्य पर दिया गया। रतलाम जिला बस एसोसिएशन सम्मान मिलने पर एसोसिएशन के सदस्यों व पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर कर गुर्जर को बधाई दी।