जावरा (अभय सुराणा) । जिला बास्केटबॉल संघ जावरा एवं नगर पालिका परिषद जावरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बास्केटबॉल स्पर्धा (बालक एवं बालिकाओं )का आकर्षक समापन समारोह संपन्न हुआ। इस समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कुंवर भारत सिंह पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन रहे,विशेष अतिथि के रुप में श्री प्रकाश मेहरा पूर्व जिला अध्यक्ष जिला रतलाम सहकारी केंद्रीय बैंक, डॉ एच एस राठौर समाज सेवी एवं संचालक राठौर नर्सिंग होम,श्री राकेश मेहता डायरेक्टर जावरा फ्लोर एंड फूड, एवं सेंट्रल एक्साइज से रियायड कुं. बलवंत सिंह राठौड़ राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रारंभ में सेरेमोनियल समिति द्वारा अतिथियों का स्टेडियम के मुख्य द्वार पर भारतीय परंपरा अनुसार तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं आरती उतारी गई संस्था के पदाधिकारियों द्वारा उनकी अगवानी कर मंच तक लाया गया उसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल रहे खिलाडिय़ों का समस्त अतिथियों से परिचय कराया गया । फाइनल मैच जॉर्डन एवं एनबीए टीम के बीच खेला गया जिसमें जॉर्डन टीम 38 अंकों के विरुद्ध 53अंको विजेता रही, सेंट पीटर स्कूल के बैंड वादक कौन है अपनी सु मधुर ध्वनि के बीच सभी टीमों द्वारा आकर्षक मार्च पास कर अतिथियों को सलामी दी गई इस मार्च पास्ट में 6 से 18 वर्ष के विभिन्न आयु समूह के बालक एवं बालिकाओं सभी दलों के लगभग 300 खिलाडिय़ों ने अपनी सहभागिता की सभी अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र पांडे, विधायक जावरा चेयरमैन एवं एसडीएम जावरा श्री राहुल नामदेव, सचिव विजय पामेचा उपाध्यक्ष डॉ. एस.सी.मेहता संयोजक अशोक सेठिया, कोषाध्यक्ष विनोद चौरसिया, ट्रस्टी महेंद्र गंगवाल एवं हरिनारायण अरोड़ा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रप्रकाश नाहटा, प्रोफेसर ए.पी,पांडे, प्रशिक्षक अपार सिंह गंभीर एवं मनु देव सिंह चंद्रावत, शेखर नाहर, वीरेंद्र पामेचा, अभिषेक पामेचा, दीपेंद्र सिंह चंद्रावत, अशोक शर्मा एवं विभिन्न राष्ट्रीय एवं विश्वविद्यालय खिलाडिय़ों सहित सभी टीमों के कप्तानों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
स्वागत भाषण एवं अतिथि परिचय संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हमें खुशी होती है और जब हम गणतंत्र दिवस का इंतजार करते हैं और वह समय आता है तो सभी के मन में खुशी उमंग एवं उत्साह का संचार होता है विशेष रूप से इस मैदान के खिलाड़ी इस दिन का इंतजार करते करते हैं यह उनके वर्ष भर के परिणाम एवं परिश्रम का यह निर्णायक अवसर होता है आज हमारे बीच में उपस्थित सभी अतिथिगण है वे खेल मैदान से प्रारंभ से ही जुड़े रहे हैं उनका स्नेह आशीर्वाद एवं सहयोग हमें सदैव प्राप्त होता रहता है ऐसे सभी अतिथियों का में संस्था की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं पत्रिका के संयोजक श्री अशोक सेठिया के निर्देशन में 39 वी महामालव की वार्षिक पत्रिका का विमोचन अतिथियो के द्वारा किया गया,इस मैदान की छात्रा खिलाड़ी द्वारा खेल गुरु श्री वेदप्रकाश रिछारिया का स्केच पेन से बनाचित्र बनाकर संस्था के पदाधिकारियों को प्रदान किया गया। संस्था के चेयरमैन एवं एसडीएम जावरा श्री राहुल नामदेव धोटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि में सभी आयोजकों को बधाई देता हूं कि कोरेना जैसे संक्रमण काल में भी आप लोगों ने इतना अच्छा आयोजन किया यद्यपि इस बार यह आयोजन पर संसय था लेकिन आप लोगों का प्रयास सराहनीय रहा और अच्छे से प्रतियोगिता संपन्न हुई मैं अपनी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं तथा खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इसी अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि कुंवर भारत सिंह जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम में बहुत 72वें गणतंत्र दिवस पर आप सभी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं एवं पिछले 40 वर्षों से लगातार हम इस प्रतियोगिता को आयोजन करते आ रहे हैं जावरा बास्केटबॉल क्षेत्र में ही नहीं पूरे देश में जाना जाता है इस मैदान ने अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं आज के अतिथि आप बलवंत सिंह जी को भी हमने आप लोगों की तरह ही इसी खेल मैदान पर खेलते देखा है जावरा ही एक ऐसा स्थान रहा है जहां से बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ है यह छोटी नर्सरी खेल की पौधशाला है जहां से छोटे से बड़े खिलाड़ी पैदा होते हैं जिला बास्केटबॉल संघ हमेशा इसी तरह आयोजन करता रहे जिससे बड़े बड़े खिलाड़ी यहां से जावरा का नाम रोशन करते रहे यही मेरी शुभकामना है , विशेष अतिथि श्री प्रकाश जी मेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 40 साल का जो अवसर है वह बिना किसी विघ्न के हो पा रहा है अपने आप में यही बहुत बड़ी बात है मैं प्रारंभ से ही इस संस्था से जुड़ा हूं यहां चंद्र प्रकाश जी नाहटा एवं बलवंत सिंह जी जैसे राष्ट्रीय खिलाड़ी यहां से निकले हैं जिनका गर्व से नाम लिया जाता है यह खिलाड़ी जावरा की शान है ईश्वर की कृपा है कि आज हमारे पास सब कुछ है हम सब यहां से जुड़े रहे हैं ऐसी प्रतियोगिता आयोजन करते रहें और जावरा का नाम रोशन करते रहे यही मेरी शुभकामना है ,अन्य अतिथि डॉ एच एस राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि 40 वर्ष बीत गए समय निकलते देर नहीं लगी यहां पर फ्री एशियन चैंपियनशिप जैसी बड़ी प्रतियोगिता है भी हुई है श्री रिछारिया सर ने जो वट वृक्ष बोया था आज वह साकार हो रहा है यहां के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं डॉक्टर राजेंद्र पांडे के नेतृत्व में यह टीम अच्छा प्रयास कर रही है आगे भी यहां के खिलाड़ी जावरा का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे ऐसा मुझे पूरा विश्वास है अन्य अतिथि श्री राकेश मेहता एवं बलवंत सिंह जी राठौड़ ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ी पूरे परिश्रम अनुशासन तथा खेल भावना को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाएं।
अंत में अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को विजेता ट्रॉफी एवं पुरस्कार तथा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई तथा प्रतियोगिता का ध्वज अगले वर्ष के लिए आयोजन हेतु संस्था के सचिव विजय पामेचा को सौंपा गया संचालन एवं पुरस्कार वितरण की कार्यवाही मनु देव सिंह चंद्रावत द्वारा की गई सभी के प्रति आभार संस्था के सचिव विजय पामेचा द्वारा व्यक्त किया गया इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरुस्कार श्री रिछारिया अवार्ड श्री गजराज सिंह परिहार को प्रदान किया गया।