म.प्र. में नई लहसुन में चालू सप्ताह में 200 से 500 रू. का सुधार

रतलाम 28 जनवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। चालु सप्ताह में नई लहसुन की आवकें सोमवार को जोरदार रहने के बाद मंगलवार से धीरे-धीरे नए माल की आवकें कमजोर होती गई वहीं देशभर में पंजाब, दिल्ली, युपी आदि कुछ राज्यों में नए माल जो कि अधिकतर गिले आते है । सुखे माल बहुत कम मात्रा में आ रहे है और नया ऊंटी लहसुन मध्यप्रदेश लहसुन बिक्री मंडी ंिछंदवाड़ा (नागपुर) नीमच, पिपल्यामंडी, मंदसौर, दलौदा, जावरा, सैलाना, उज्जैन, इंदौर, बदनावर, बडऩगर, पिपलौदा, बड़ावदा आदि मंडियों में नए माल की आवक हो रही है देशी और ऊंटी क्वालिटी का माल आ रहा है दिं. 27-28 जनवरी को नए लहसुन में क्वालिटी अनुसार मालों में सुधार का रूख रहा तो नया माल गिली एवं सुखा 3000 से 6500 तक जनरल भाव रहें तो कुछ मंडियों में 1-2 लाट 7000 तक भी बिकने की चर्चा है ऊंटी लहसुन 5000 से 10000 रू. प्रति क्विंटल तक रहने की चर्चा है लहसुन में प्रतिदिन नए माल में तेजी-मंदी का वातावरण रहने की चर्चा । पुराने माल में क्वालिटी अनुसार मालों में बाजार चालें 200 से 700 रू. प्रति क्विंटल की माल ढिली रही । पुराने मालों में धीरे-धीरे डिमांड कम होती जा रही है । नए माल सुखे आने पर पुरे देश की डिमांड अच्छी निकल सकती है । क्योंकि नया माल ल बी दूरी पर जाने में 3-4 दिनों तक ट्रकों में माल रहता है इस कारण से गर्मी अगर गिर जाए तो माल काला होने का डर रहता है अभी नए माल की सीजन की शुरूआत में ही जावरा की एक फर्म की नई लहसुन की गाड़ी जो जावरा से दिल्ली की लोड हुई थी उसके गायब होने की चर्चा है और पुलिस कार्यवाही भी हुई है वैसे मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में नई लहसुन की फसल को प्रार िभक तौर पर नुकसान होने की चर्चा है बाद के माल देरी से आने वाले की फसलें अच्छी आ सकती है ऐसी भी है कुछ जगहों पर फसल की बैठक कम बैठने की भी चर्चा है । बारिक भुंगी टाईप नई गिली लहसुन नीचे में 2000 रू. तक बिकने की चर्चा है ।