रतलाम । माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के प्रस्तावित रतलाम प्रवास के कायज़्क्रम के संबंध में कलेक्टर एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रतलाम गोपालचन्द्र डाड ने निगम आयुक्त के साथ निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निदेज़्श दिये।
आयोजित बैठक में श्री डाड ने माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त श्री झारिया व निगम अधिकारियों से चचाज़् की साथ ही मा0 मुख्यमंत्री जी के आने जाने वाले मागोज़् की साफ-सफाई, मरम्मत कायज़्, सुरक्षा कायज़् सहित अन्य व्यवस्थाओं के निदेज़्ष संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा मुख्य कायज़्क्रम स्थल डोसीगांव में सुरक्षा को दृश्टिगत रखते हुए आवष्यक पांडाल सहित अन्य व्यवस्थाऐं करवाये जाने के निदेज़्ष कलेक्टर एवं प्रषासक श्री डाड ने बैठक में दिये। आयोजित बैठक में उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, प्र0 कायज़्पालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, श्री जी0के0 जायसवाल, प्रभारी सहायक यंत्री श्री एम.के. जैन, प्रभारी जलप्रदाय श्री सत्यप्रकाश आचायज़्, स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, निगम सचिव श्री जसवन्त जोशी, कायाज़्लय अधीक्षक श्री रामचन्द्र शमाज़्, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती आयुषी पालीवाल, प्रभारी पेंशन श्री जगदीश पांचाल, उपयंत्री सवज़्श्री सुहास पंडित, राजेश पाटीदार, सिद्धाथज़् सोनी, अनिता ठाकुर, सिटी मैनेजर श्री कपिल मारोठिया, श्री नितिन तिवारी, स्टेनोग्राफर श्री प्रमोद तिवारी, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अंजनीप्रसाद मिश्रा, सामुदायिक संगठिकाऐं आदि उपस्थित थे।