24 एवं 25 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती

रतलाम । जूना गुजराती लुहार- सुतार पांचाल समाज रतलाम द्वारा इस वर्ष विश्वकर्मा जयंती 24 फरवरी एवं 25 फरवरी को कई कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाई जाएगी दिनांक 28 जनवरी गुरुवार शाम 6:00 बजे विश्वकर्मा मंदिर पर पांचाल समाज के सक्रिय सदस्य गणों द्वारा एक सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 फरवरी को रात्रि 7:00 बजे से गायन कथा का आयोजन कथावाचक गोविंद जी पांचाल के मुख से किया जाऐगा ।
साथ ही अगले दिन 25 फरवरी विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर सुबह 7:00 बजे से 5 कुंडी महायज्ञ,और सुबह 9:00 बजे से चल समारोह का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर नयागांव से होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगा । उसके पश्चात महा आरती एवं भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर समाज के रमेश पांचाल , वासुदेव पांचाल ,राम प्रसाद पांचांल, संदीप पांचाल ,भरत पांचाल राहुल पांचाल ,मदनलाल सांखला, गोरधन पांचाल, श्रीमती दुर्गाबाई पांचाल हैं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।