रतलाम लहसुन प्याज मंडी प्रांगण में शहीद दिवस मनाया गया

रतलाम। आज 30 जनवरी स्वतंत्र संग्राम में शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए रतलाम लहसुन प्याज मंडी प्रांगण में शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लहसुन प्याज मंडी प्रभारी श्री राजेंद्र जी व्यास एवं समस्त व्यापारी बंधु हेमल बंधु किसान बंधु एवं तुलावटी बंधु उपस्थित थे उन्होंने शहीदों को 2 मिनट मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।