मानव सेवा समिति द्वारा संचालित फिजियोथैरेपी सेवाएं पुन: शुरू

रतलाम। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेवाएं पुन: 1 फरवरी से शुरू की जा रही है ।मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला ) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु शासन निर्देशानुसार फिजियोथेरेपी सेंटर को बंद किया गया था । जिसे पुन: विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में 1 फरवरी से प्रात: 9.00 से शाम 6.00 बजे तक सेवाएं पूर्व अनुसार शुरू की जा रही है ।
फिजियोथैरेपी सेंटर के संचालन देखरेख हेतु पांच समिति सदस्यों की एक समिति गठित की गई है जिसमें विवेक बक्षी, अनिल पीपाड़ा, गोपालकृष्ण सोडाणी, सुरेंद्र सूरेका एवं गोविंद काकानी को इसकी व्यवस्था एवं संचालन का दायित्व सौंपा है।
मानव सेवा समिति अध्यक्ष संचालन समिति, संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष जिंनदास लूनिया, नजीर भाई शेरानी, सुरेशचंद्र अग्रवाल, महावीर चोरडिया (सह सचिव), राजेश सोमानी, एडवोकेट एस एन जोशी, कांतिलाल वशिष्ठ, हेमंत कुमार मेहता, प्रकाश नलवाया, गुमानमल नाहर, विनय पितलिया, राजकुमार सुराणा, नूरुद्दीन घासवाला एवं सदस्यों ने नागरिकों से सेवा लाभ लेने का अनुरोध किया है।