नजर निहाल गुरू भक्त मंडल द्वारा स्वामी जी श्री नर्मदानंद बापजी का किया सम्मान

रतलाम । नजर निहाल गुरू भक्त मंडल द्वारा करमदी रोड़ स्थित काटेज पर 12 ज्योतिलिंग के दर्शन 12 हजार किमी की यात्रा पूर्ण करने के पश्चात रतलाम आगमन पर 1008 श्री नर्मदानंदजी बापजी गुरूवर का पुष्प माला एवं शाल श्रीफल से सम्मान महेन्द्र कटारिया, राजेश दवे, प्रभु राठौड़, संजय दवे, राजेश कोठारी, प्रेम उपाध्याय, महेन्द्र कोठारी, अग्रवाल जी, दिलीप कुमावत, विक्रम लुनेरा, आयुष जैन, आदि नजर निहार गुरू भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार मदन शर्मा ने व्यक्त किया ।