कोरोना वेक्सीन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों का टिकाकरण आज से प्रारंभ
जावरा (अभय सुराणा) । कोरोना वेक्सीन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों का टिकाकरण आज से प्रारंभ हुआ,इसी कड़ी में आज कोविंड़19 टिकाकरण केंद्र पर अनुविभागीयअधिकारी श्री राहुल घोटे टिकाकरण के लिये विधायक डॉ राजेन्द्र जी पांडे के साथ पहुचकर कोविशिल्ड वेक्सीन का टीका लगवाया,इस दौरान क्चद्वश डॉ दीपक पालडिय़ा साहब,डॉ रोनक कोचटा बसन्तिलाल मईडा,शैलेन्द्र कुमार दवे,रामविलास धाकड़ नंद किशोर महावर घनश्याम सोलंकी ,अकील मंसूरी सहित स्टाफ जन मौजूद थे।