वॉलीबॉल में पिपलोदा ने शाजापुर को पराजित कर संभाग विजेता

रतलाम । 15 दिन मैं लगातार दूसरी संभागीय स्पर्धा जीतकर पिपलोदा (रतलाम) ने इतिहास बनाया । उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर एवं जिला वालीबाल संघ के सचिव प्रकाश व्यास ने बताया कि पिपलोदा ने 15 दिन पूर्व मंदसौर पिपलिया मंडी में आयोजित संभागीय वालीबॉल स्पर्धा जीती थी उसके बाद 7 फरवरी को उज्जैन जिले के तराना तहसील के ग्राम कनासिया में आयोजित एक दिवसीय संभागीय वॉलीबॉल स्पर्धा के फाइनल में शाजापुर को लगातार तीन सेट में पराजित कर विजय श्री प्राप्त कर 11000 /की नगद राशि एवं ट्रॉफी प्राप्त कर लगातार दूसरी बार संभाग विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है जो रतलाम जिले के लिए गौरव की बात है की पिपलोदा लगातार बालक/ बालिका वर्ग वॉलीबॉल मे प्रदेश की पहचान बन रहा है! आपने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया प्रमुख रूप से उज्जैन, देवास, आगर मालवा , मंदसौर, खातेगांव, देवली , शाजापुर , घटिया, सोनकच्छ, कालापीपल, तराना सहित अन्य टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में विजेता पिपलोदा ( रतलाम) उपविजेता शाजापुर रहा। प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह तराना विधायक महेश परमार के मुख्य आतिथ्य में विजेता टीम के कप्तान अमित मोगरा को ट्राफी एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया। पिपलोदा टीम के अजय चौहान की घातक अटैकिंग के खिलाफ कोई टीम सामना नहीं कर सकी, टीम के अन्य खिलाड़ी कमल जाट, विशाल पांचाल, रविराजसिंह राठौड़, हेमंतसिंह के सराहनीय टीम के तालमेल से टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है! टीम की सफलता पर यूनिक एकेडमी संचालक पुनीत धिगं, जयंतसिंह राठौड़, नगर एवं जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष मुबारिक आर खान चेयरमैन भगतसिंह भदोरिया, बृजपाल सिंह, मुकेश यादव, प्रवक्ता अशोक तिवारी आदि ने टीम के लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की ।