लायंस क्लब रतलाम समर्पण की नई सौगात

रतलाम। राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए सैलाना-बांसवाड़ा फोरलेन पर पीने के पानी का वॉटर कूलर का लोकार्पण लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 323301 के गवर्नर डॉ. ईश्वरलाल मुंद्रा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट ट्रेजर एन.एन.डी. जोशी, समर्पण क्लब अध्यक्ष अल्पना वोहरा, प्रवीण रामावत, आनंद वोहरा, संध्या वोहरा द्वारा माता-पिता की स्मृति में लायंस क्लब समर्पण के द्वारा ओरो आश्रम के मनिंद्र तिवारी की प्रेरणा से सैलाना-बांसवाड़ा फोरलेन पर ओरो आश्रम के बाहर स्थापित किया गया है ताकि उक्त राह से गुजरने वाले राहगीरों को आसानी से पीने का पानी मिल सके । इस अवसर पर श्री मुद्रां ने कहा कि लायन क्लब समर्पण सेवा गतिविधियों में इसी तरह सक्रियता से अपना योगदान देता रहे ऐसी मेरी शुभकामनाएँ है । कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन जगदीश सोनी, झोन चेयरमैन वीणा छाजेड़, गोपाल जोशी, डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. पी.के.पुरोहित, प्रेम पिरोदिया, यास्मीन जी शैरानी, क्लब सचिव सर्जन राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता, लायन डॉक्टर अनिला कवर, भारतीय उपाध्याय वर्षा सारस्वत, शबाना, जीवा खान, वर्षा गोयल एवं लायन कल्पना राजपुरोहित, निमिष व्यास का सहयोग मिला । इस मौके पर ओरों स्कूल संचालक मनिंद्र तिवारी ने ओरो आश्रम एवं स्कूल के बारे में उपस्थित महानुभावों को जानकारियां प्रदान की।