रतलाम। जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त सहयोग से स्लम एरिया में रहने वाली बालिकाओं व बांछड़ा समाज के युवको पुलिस विभाग में जाने की इच्छुक छात्र एवं छात्राओं का सुपर हंड्रेड बेच तैयार किया एवं पुलिस चयन परीक्षा की तैयारियां जोर शोर से करवाई जा रही है जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी की देखरेख में फिजिकल एवं लिखित परीक्षा की तैयारियां करवाई जा रही है विभाग की ओर से बांछड़ा समाज के युवक व युवतियों को पढऩे के लिए पुस्तकें व लाइब्रेरी सुविधा, फिजिकल एग्जाम निकालने के लिए जिम सुविधा , ग्राउंड में रनिंग के लिए ट्रैक सूट, फिट रखने के लिए पोषाहार दिया जा रहा है समय-समय पर जिला कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डॉड, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीता लोढ़ा, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा सतत मार्गदर्शन किया जा रहा है आज पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा बालक व बालिकाओं की ग्राउंड में क्लास ली । एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि सब के पास मोबाइल है और इससे तुम्हें अच्छी चीजें सीखना है मोबाइल में सर्च करो वर्ल्ड बेस्ट शॉट पुट और संसार के जितने भी (शॉट पुट)गोला फेक है उनको देखो उनका तरीका देखो ,सीखो उनके तरीके से कार्य करो तो तुम निश्चय ही बहुत दूर तक गोला फेंक सकते हो। इसके साथ ही साथ उन्होंने टेक्निक भी बताई की गोले को उंगलियों से नहीं पकडऩा है उसको हथेली पर जमा कर कंधे के पास रखना है और कमर को मुव करते हुए पैरों को जमाते हुए पूरी ताकत से आवाज के साथ में फेंकना है। इसमें तुम्हारा एगल 45 डिग्री होना आवश्यक है इसमें तुम्हें ऊंचाई में फेंकना है तब शॉट पुट दूर तक जाएगा । फिजिकल ट्रेनर अमानत खान,पूरब परवर, श्रवण यादव द्वारा फिजिकल तैयारियां करवाई जा रही है बजरंग माली ,सुरेश, निषाद, पवन माली द्वारा लिखित परीक्षा की तैयारी करवाई जा रही है महिला एवं बाल विकास विभाग से एहतेशाम अंसारी वनिता संधू एवं बरखा द्वारा सेवाएं दी जा रही है। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने दी।