बड़वानी | एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान ने भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष श्री मंशाराम पंचोले के आवेदन पर तलवाड़ा बुजुर्ग के कपास व्यापारी श्री दिलीप राठौर को 15 दिन में 8 किसानों से खरीदे गये कपास की शेष 792564 रूपये देने के निर्देश दिये है, अन्यथा की स्थिति में उसकी सम्पति कुर्क कर किसानों को राशि दिलवाने की चेतावनी दी है।
एसडीएम कार्यालय राजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय किसान संघ की शिकायत पर संबंधित कपास व्यापारी को एसडीएम राजपुर ने अपने समक्ष बयान हेतु बुलवाया था । जहॉ पर संबंधित व्यापारी श्री राठौर ने किसानो के समक्ष स्वीकार किया कि उनके पास कपास खरीदी का कोई वैध लायसेंस नहीं है, किन्तु वे पिछले 5 वर्षो से किसानो से कपास खरीदते आ रहे है। व्यापार में अल्टा-पल्टी करने के कारण वे इन 8 किसान कासेल के सर्वश्री सचिन बद्रीलाल के 58800 रूपये, हरजी रणछोड के 27 हजार रूपये, भारत बद्रीलाल के 45750 रूपये, सुनिल बद्रीलाल के 112912 रूपये, बालकुआ के सर्वश्री रामा भीमाजी के 261023 रूपये, किशोर शंकरलाल के 184000 रूपये, कैलाश छीतर के 34079 रूपये, साली के श्री रमेश गोपाल के 73 हजार रूपये का भुगतान नहीं कर पाये है, किन्तु वे अगले 15 दिन में उक्त राशि का भुगतान संबंधित किसानो को कर देंगे ।