मुख्यमंत्री श्री चौहान के नाम दिया ज्ञापन, मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क, अनुज्ञापत समाप्त करने, लीज पर निर्णय आदि समस्याओं का निराकरण करने की मांग

रतलाम। दि ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्टस एसोसिएशन, रतलाम मंडी व्यापारी संघ, संघर्षशील, लहसुन प्याज युवा व्यापारी संघ, मंडी व्यापारी युवा संघ, द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के नाम ज्ञापन मंडी भारसाधक अधिकारी एसडीएम शहर श्री अभिषेक जी गहलोत को दिया । ज्ञापन का वाचन मण्डी व्यापारी युवा संघ  अध्यक्ष दिलिप मेहता ने करा। ज्ञापन मे कहा गयामुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए भोपाल में 6.10.2020 को मीटिंग आहूत की गई उसमें व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि आपकी समस्या का समाधान आज से ही किया जा रहा है ।  जिसमें मण्डी शुल्क ५० पैसे और निराश्रित शुल्क समाप्त करने की घोषणा की थी और कृषि मंत्री महोदय ने अनुज्ञापत्त समाप्त करने का निर्णय लिया था, लीज रेट पर शीघ्र संशोधन करने का आश्वासन दिया था । मान्यवर आपकी घोषणा की अनदेखी करते हुए राज्य सरकार के अधिकारियों ने दिनांक 27.11.2020 को मण्डी शुल्क 50 पैसे के बारे जो आदेश दिया गया उशसे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार 14 फरवरी 2021 के बाद किसानों की उपज जो मंडी में आवेगी उस पर पुन: मण्डी शुल्क बढ़ा देगी ।महोदय शासन का उद्देश्य किसानों को उचित मुल्य पर राहत प्रदान करना है । इसलिए मंडी शुल्क 50 पैसे ही रखा जावे ताकी किसानों को उचित मुल्य अधिक मिल सकें । इस अवसर पर दी ग्रैन ऐण्ड सिड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर,मण्डी व्यापारी युवा संघ अध्यक्ष दिलिप मेहता,संघर्षशील लहसुन प्याज युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष निलेश बाफना,रतलाम मण्डी व्यापारी संघ उपाध्यक्ष सय्यद मुक्तियार अली व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जैन,,वर्धमान बरडिया,केलाश माहेश्वरी,डा, बी,एल, मेहता,अखिलेश  नाहर,पंकज  चोपड़ा,दिपक जैन,पंकज बाफना,राजेन्द्र बाफना, विमलजी मालक,सुरेश तलेरा,पवन दवे,राजेश गाँधी मांगीलाल मोदी, प्रकाश जाधव रितेश बाफना रविंद्र पाटीदार प्रदीप शर्मा अमित जैन विनीत लुणावत दिनेश पाटीदार आदी सहित बडी संख्या मे व्यापारी उपस्थित थे ।