नगर विधायक चेतन्य काश्यप का साफा बांधकर कर किया सम्मान

रतलाम । श्री राजपूत नवयुवक मण्डल, न्यास एवं महिला मण्डल, अ.भा. क्षत्रिय महासभा, चारभूजा मंदिर राजपूत समाज ट्रस्ट राजपूत करणी सेना द्वारा नगर के विकास में निरंतर नगर को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के उपलक्ष्य में नगर विधायक चेतन्य काश्यप का साफा बांधकर कर शाल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से सम्मान न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर, अजीतसिंह सांकला, विजयसिंह हरोड़, मनोहरसिंह चौहान, गोपालसिंह गेहलोत, राजेन्द्रसिंह पंवार, डाडमसिंह राठौर, मनोहरसिंह चौहान, चैनसिंह सांकला, महेन्द्रसिंह राठौर, अन्नु हरोड़, कविता देवड़ा, मंजुला गेहलोत, वसुमतिसिंह आदि समाजजनों द्वारा किया गया।