ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से ज्योति के परिवार का जीवन आसान हुआ

रतलाम । मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से मिली ऋण राशि से श्रीमती ज्योति राठौड़ के परिवार का जीवन आसान हो गया है। आर्थिक तंगी दूर हुई है, परिवार में खुशहाली आई है। 
रतलाम जिले के ग्राम ढोढर की रहने वाली श्रीमती ज्योति राठौर के पति फल विक्रेता कार्य करते थे परंतु एक दुकान से इतनी आमदनी नहीं हो पाती थी कि परिवार की समस्त आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके, अर्थाभाव रहता था। विगत नवंबर 2020 में ज्योति राठौड़ को शासन द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पत्र विक्रेता योजना से 10 हजार रूपए की ऋण राशि प्रदान की गई जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ढोढर शाखा से प्राप्त हुई। ऋण राशि मिलने पर उत्साहित ज्योति ने भी अपने परिवार के लिए कुछ अच्छा करने का सोचा और पति के व्यवसाय को देखते हुए अपनी एक और फल विक्रय की दुकान आरंभ की गई। पहले सिर्फ पति ही कमाते थे अब ज्योति के परिवार में आय के दो साधन हो गए हैं। दोनों दुकानों से परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती जा रही है।
ज्योति कालूखेड़ा फटे पर फल विक्रय दुकान संचालित करती हैं और उनके पति गांव में भ्रमण करके हार, फूलमाला भी बेच लेते हैं जिससे परिवार की आमदनी में पर्याप्त इजाफा हो गया है और परिवार खुशहाल हो गया है।अपनी खुशहाली के लिए ज्योति का परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता है।