गेहूं विक्रय के लिए 46 हजार से ज्यादा किसानों ने कराया पंजीयन

रतलाम । आगामी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के तहत जिले के 46 हजार 620 किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। 24 फरवरी तक जिले में गेहूं, चना, मसूर, सरसों के लिए कुल 49 हजार 614 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया, इनमें चने के लिए 15141, मसूर के लिए 1293 तथा सरसों के लिए 1540 किसानों द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया।