रतलाम । श्री चौमुखा महादेव भक्त मण्डल एवं सनातन धर्मसभा महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बागड़ो का वास स्थित श्री अगरजी महाराज मंदिर परिसर स्थित श्री चौमुखा महादेव का अभिषेक, भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन धार्मिक उल्लास के साथ किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि 11 मार्च गुरूवार को सुबह 11 बजे महादेव का अभिषेक होगा। शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन गायिका ताराबेन सोनी द्वारा संगीतमय सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 9 बजे महादेव की महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा।