राजपूत समाज के बुर्जुगों ने कोरोना वैक्सीन टीका लगवाकर समाजजनों को भी टीका लगवाने के लिए जागरूक किया

रतलाम । श्री राजपूत नवयुवक मण्डल, न्यास के बुर्जुग पदाधिकारी व सदस्यों ने बाल चिकित्सालय जाकर पहले चरण का कोविड-19 कोरोना वैक्सीन टीका लगवाकर समाजजनों को भी जागरूक किया।
टीकाकरण में न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, टिकमसिंह सोलंकी, सुरेशसिंह चावड़ा, किशौरसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह राठौर, मनोहरसिंह चौहान, देवीसिंह राठौर, दिनेश वाघेला, राजेन्द्रसिंह पंवार, शंभूसिंह सिसोदिया, सुरेन्द्रसिंह वाघेला ने कोरोना वैक्सीनटीका लगवाया तथा समाजजनों को भी टीका लगवाने का आव्हान किया।
न्यास अध्यक्ष श्री गोयल ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीनटीका पूर्ण सुरक्षित एवं कोरोना वायरस से लडऩे में कारगर है। कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए वैक्सीनलगवाने के बाद भी मुंह पर मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना, बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकलना, दो गज की दुरी बनाए रखना और हेंड सेनेटाईज का उपयोग करना अति आवश्यक है।