आरक्षक कोर्ट मोहर्रिर पदनाम-पदोन्नति प्राप्त कर ए.एस.आई. व प्रधान आरक्षक बनने पर उनका अभियोजन कार्यालय नीमच में सम्मान किया गया

नीमच। न्यायालयों में पदस्थ आरक्षक (कोर्ट मोहर्रिर) श्री ईश्वरसिंह सिसौदिया, श्री शिवपाल यादव, श्री लाखन सिंह, श्री सुनील नागदा, श्री कैलाश चैधरी, श्री गोपाल राठौर, श्री राघवेंद्रसिंह चैहान को पुलिस विभाग द्वारा पदनाम पदोन्नति प्रदान कर प्रधान आरक्षक बनाया गया है, इसी प्रकार प्रधान आरक्षक श्री मुकुन्दराम चंदेल का पदनाम पदोन्नति प्रदान कर सहायक उपनिरीक्षक बनाया गया हैं। इस अवसर पर अभियोजन कार्यालय नीमच में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था।
सम्मान समारोह में जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चैहान, श्री विवेक सोमानी एडीपीओ, श्री चंद्रकांत नाफडे एडीपीओ, श्री रितेश कुमार सोमपुरा एडीपीओ, श्री विवेक गोयल एडीपीओ, श्री राजेन्द्र नायक एडीपीओ, श्री विपिन मण्डलोई एडीपीओ व श्री दिनेश गुर्जर पी.सी.डी. द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनने पर उन्हें पुष्पगुच्छ व मालाओं से सम्मानित किया गया। श्री जगदीश चैहान, डीपीओ ने उनके उद्बोधन में प्रधान आरक्षकों को बधाई दी तथा उन्हें बताया गया कि उन्हें अब अनुसंधान करने की शक्तियॉ प्राप्त हो गई है। सभी अभियोजन अधिकारीगण द्वारा प्रधान आरक्षकों को बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया गया। श्री विवेक सोमानी, एडीपीओ द्वारा सम्मान समारोह का संचालन किया गया तथा श्री चंद्रकांत नाफड़े एडीपीओ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सम्मान समारोह अभियोजन अधिकारीगण, कार्यालयीन स्टॉफ व न्यायालय के समस्त कोर्ट मोहर्रिर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।