रक्षित केंद्र रतलाम में किया गया नगर व ग्राम रक्षा समिति का प्रशिक्षण व सम्मान समारोह का आयोजन

रतलाम । आज दिनांक 08-3-21 को रक्षित केंद्र रतलाम में नगर व ग्राम रक्षा समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों की कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में सम्पूर्ण जिले से नगर/रक्षा समिति के करीब २५० सदस्यों ने भाग लिया जिन्हें पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा सम्बोधित करते हुए अपने दायित्वों का अच्छे से पालन करने व जनसेवा का भाव रखते हुए पुलिस व आम जनता से समन्वय स्थापित कर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।
सम्मेलन में नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को वर्तमान परिपेक्ष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया व उन चुनौतियों का सामना करने व सदस्यों को वर्तमान समय में आ रही सदस्यों को सुना गया व उनके निदान हेतु कार्य योजना बनाई गई ।
समारोह में कोरोना काल,विशेष ड्युटी व पुलिस सहयोग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समति के सदस्यों को प्रमाण पत्रदेकर सम्मानित किया गया व बाद समारोह के भोजन कर समारोह का समापन किया गया । इस प्रकार के आयोजनों से ग्राम नगर व रक्षा समिति के सदस्यों के उत्साह में वृद्धि होगी व भविष्य में इस प्रकार के आयोजन को नियमित रूप से आयोजित किया जावेगा ।