जवाहर व्यायाम शाला परिवार द्वारा व्यामशाला के विजेता पहलवानों का सम्मान किया गया

रतलाम । जवाहर व्यायाम शाला परिवार द्वारा विगत दिनों इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले शिवम आचार्य पहलवान ब्रोंज मेडल जीतने वाले निशांत गोमे पहलवान एवं नामली में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता मैं ओपन वजन समूह में जिला केसरी का खिताब प्राप्त करने वाले उमेश जाट पहलवान तथा उपविजेता का खिताब प्राप्त करने वाले मनीष डबरानी पहलवान, 40 से 60 किलो वजन समूह में केसरी का खिताब प्राप्त करने वाले राहुल टॉक पहलवान, उपविजेता निशांत गोमे पहलवान का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर व्यायामशाला के अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यदेव मलिक व्यायामशाला के वैभव जाट पहलवान, अभिषेक जाट पहलवान, मयंक जाट पहलवान, गौरव जाट पहलवान, व्यामशाला के सचिव राजीव रावत एवं वरिष्ठ ईश्वर बाबा, धन्ना उस्ताद द्वारा विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को बदाम एवं देसी घी के पैकेट प्रदान कर सम्मान किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यायामशाला के पहलवान उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत ने किया।