डायमंड एकैडमी बालाघाट व महु टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया

रतलाम।स्वर्गीय श्री अब्दुल रज्जाक/अब्दुल नजीर स्मृति राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दो बत्ती स्थित पोलो ग्राउंड पर आज दिनांक 11.03.2021 को मैच लायंस क्लब जबलपुर व डायमंड अकैडमी बालाघाट के बीच प्रथम मैच रहा जिसमें मुख्य अतिथि वैभव जाट व राजीव रावत रहे। बालाघाट की टीम 3-0 से जीत हासिल की । मैन ऑफ द मैच रोहन रहे। बालाघाट की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच डी एफ ए रतलाम विरुद्ध शाइनिंग स्टार महू के बीच बड़ा कशमकश मेंच रहा जिसमें महू ने बढ़त करके 1-0 से बनाया। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद मुबारिक आर आर खान ,मोहम्मद यूसुफ व अब्दुल गफ्फार अब्बासी रहे ।महू की टीम ने ज्यादा देर तक बढत नही बना पाई रतलाम के टकसाल ने शानदार गोल किया और अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और अंत तक दोनो टीम बराबर रही 5 -5 पेनेल्टी सूट आउट का सहारा लिया गया मगर उसमे भी बराबर रहने पर सडेन डेथ का सहारा लिया गया। उसमे महू की टीम विजय रह कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कल के मैच पहला गोधरा और इंदौर के बीच और दूसरा मैच रतलाम बी और नीमच के बीच खेला जाएगा। इस प्रकार मैचों को देखने के लिए भरी गर्मी में भी लोगो से पोलो ग्राउंड का पंडाल भरा रहा जिसमें बैठने की व्यवस्था, टेंट व्यवस्था व पीने के पानी की व्यवस्था शानदार रही।इसमें सोनू बिडवान, वरुण बिडवान, शरद घवरी, आशीष डेनियल इकबाल अहमद राकेश मिश्रा एवं समस्त सलमान मित्र मंडल उपस्थित रहे।यह जानकारी संस्था अध्यक्ष इकबाल अहमद ने दी ।