रतलाम । श्री राजपूत नवयुवक मण्डल, न्यास एवं महिला मण्डल के तत्वावधान हाथीखाना स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में महादेव का अभिषेक, शृंगार, महाआरती मुख्य यजमान उषाकुंवर किशोरसिंह चौहान ने द्वारा किया गया। महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर, निशा वाघेला, ममता चौहान, संगीता गेहलोत, शीलाकुंवर चौहान, सुरेशसिंह चावड़ा, टिकमसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह चौहान, मनोहरसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह पंवार, भारतसिंह सोलंकी, चरणसिंह जाधव, महेन्द्रसिंह राठौर, सुरेन्द्रसिंह वाघेला, अमरसिंह चौहान, रघुवीरसिंह सांकला आदि समाजजन उपस्थित थे।